Page Loader
'सेल्फी' का पहल गाना 'मैं खिलाड़ी' जारी, इमरान हाशमी ने 10 दिनों तक की रिहर्सल 
24 फरवरी को रिलीज होगी 'सेल्फी' (तस्वीर: ट्विटर/@Tutejajoginder)

'सेल्फी' का पहल गाना 'मैं खिलाड़ी' जारी, इमरान हाशमी ने 10 दिनों तक की रिहर्सल 

Feb 01, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

इमरान हाशमी और अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं। यह 24 फरवरी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब बुधवार को निर्माताओं ने फिल्म से पहला गाना 'मैं खिलाड़ी' जारी कर दिया है। इस गाने में इमरान और अक्षय एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने अक्षय के साथ 'मैं खिलाड़ी' में कदम मिलाने के लिए 10 दिनों तक रिहर्सल की है।

अक्षय

'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है 'सेल्फी'

एक सूत्र ने खुलासा किया कि इमरान ने अक्षय के ऊर्जा स्तर से मेल खाने के लिए और डांस को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था। 'सेल्फी' को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूसर कर रही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो