Page Loader
इमरान हाशमी ने कड़ी मेहनत कर 'टाइगर' को दी टक्कर, खुद किया खुलासा 
इमरान ने ऐसे की आतिश के किरदार की तैयारी (तस्वीर: एक्स/@emraanhashmi)

इमरान हाशमी ने कड़ी मेहनत कर 'टाइगर' को दी टक्कर, खुद किया खुलासा 

लेखन पलक
Jan 08, 2024
05:03 pm

क्या है खबर?

'टाइगर 3' 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। स्पाई यूनिवर्स की इस पांचवी फिल्म में सलमान खान ने टाइगर तो वहीं कैटरीना कैफ ने जोया की भूमिका को फिर से निभाया। इनके अलावा जिस 'टाइगर 3' के विलेन आतिश के किरदार की चर्चा भी जोरों पर रही थी, उसे इमरान हाशमी ने निभाया था। सभी का प्यार पाने के बाद हाल ही में इमरान ने खुलासा किया कि यह भूमिका निभाने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी।

इमरान हाशमी

कैसे आतिश बने इमरान?

इमरान 'टाइगर 3' में एकदम जुदा अंदाज में नजर आए, जिसे सभी ने पसंद दिया। सभी जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर अभिनेता ने इसके लिए क्या किया। ऐसे में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इमरान ने 'टाइगर 3' में अपनी भूमिका के लिए की गई तैयारी के बारे में जानकारी दी। अभिनेता ने बताया कि सेट पर जाने से पहले कैसे कई महीनों तक उन्होंने सैंपल सीन रिकॉर्ड करके निर्देशक मनीष शर्मा और निर्माता आदित्य चोपड़ा को भेजा।

तैयारी

कई हफ्तों तक की तैयारी

इमरान ने बताया, "आतिश के किरदार तक पहुंचने के लिए मैं खुद को कई बार रिकॉर्ड करता था और 'टाइगर 3' के निर्माताओं को भेजता था। हर हफ्ते मैं ये रिकॉर्ड किए गए सैंपल सीन और डायलॉग फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा और निर्माता आदित्य चोपड़ा को भेजता था। यह 'टाइगर 3' के सेट पर आने से कुछ महीने पहले की बात है।" बता दें कि इमरान ने इस फिल्म में विलेन बनकर समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी थी।

आतिश 

इमरान कोई गलती नहीं करना चाहते थे

आतिश के किरदार को पर्दे पर लाने में अपनी सक्रियता के बारे में बताते हुए इमरान ने कहा, "यह टाइगर सीरीज में एक नया किरदार था, मैं सेट पर जाने से पहले इसकी बॉडी लैंग्वेज, भावना और आवाज पाना चाहता था। मैं ऐसा इसलिए करना चाहता था कि ताकि हम सेट पर शूटिंग शुरू करने के बाद समय बर्बाद न करें और हर किसी के दिमाग में उसका किरदार साफ रहे कि वह किस तरह का व्यक्ति होगा।"

डिजिटल रिलीज

इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म

बता दें, मनीष शर्मा निर्देशित 'टाइगर 3' एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म है, जिसने अपने एक्शन और कहानी के लिए काफी प्रशंसा बटोरी। इस फिल्म ने दर्शकों का सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा के साथ खूब मनोरंजन किया। YRF स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर 3' अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए OTT पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। OTT पर भी इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इमरान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'राज' से बतौर सहायक निर्देशक की थी। अभिनेता के रूप में उन्होंने फिल्म 'फुटपाथ' से करियर शुरू किया। इसके बाद वह 'मर्डर', 'आवारापन', 'कलयुग', 'गैंगस्टर' और 'जन्नत' जैसी फिल्मों में नजर आए।