LOADING...
केवल 1 हिट और 4 फ्लॉप, ऐसी रही इमरान हाशमी की पिछली 5 फिल्मों की कमाई
ये रहा इमरान हाशमी की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

केवल 1 हिट और 4 फ्लॉप, ऐसी रही इमरान हाशमी की पिछली 5 फिल्मों की कमाई

Apr 23, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। काफी समय से इमरान फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए हम आपको इमरान की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।

#1

'द बॉडी'

शुरुआत करते हैं 2019 में आई फिल्म 'द बॉडी' से, जिसका निर्देशक जीतू जोसेफ ने किया था। इस फिल्म में इमरान के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म 13 दिसंबर, 2019 को दर्शकों के बीच आई थी, लेकिन यह टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं इसका बजट 30 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#2

'मुंबई सागा' 

इसके बाद संजय गुप्ता के साथ इमरान फिल्म 'मुंबई सागा' लेकर आए थे। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। इसमें जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर भी नजर आए। यह फिल्म 19 मार्च, 2021 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 16.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। बता दें कि 'मुंबई सागा' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद थी।

#3

'चेहरे'

साल 2021 में आई फिल्म 'चेहरे' में इमरान ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसी हस्तियां भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 27 अगस्त, 2021 को आई थी और इससे निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने केवल 3.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#4

'सेल्फी'

साल 2023 में आई इमरान की फिल्म 'सेल्फी' को काफी पसंद किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसमें इमरान के साथ अक्षय कुमार थे। फिल्म के निर्देशन की कमान राज मेहता ने संभाली थी। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 17.03 करोड़ रुपये जुटा पाई। इमरान और अक्षय की फिल्म 'सेल्फी' को भी आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#5

'टाइगर 3'

पिछली बार इमरान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब नोट छापे। इमरान के साथ इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 282.79 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं यह दुनियाभर में 464 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।