यामी गौतम की फिल्म में शामिल हुए इमरान हाशमी, सुपर्ण वर्मा करेंगे फिल्म का निर्देशन
क्या है खबर?
यामी गौतम को पिछली बार प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'धूम धाम' में देखा गया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'धूम धाम' की सफलता के बाद अब यामी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। वह जल्द ही 'शाह बानो' की बायोपिक में नजर आएंगी।
अब यामी के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट में इमरान हाशमी शामिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
इमरान को पसंद आ गई कहानी
यामी की इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुपर्ण वर्मा ने संभाली है। उन्हें 'द फैमिली मैन 2', 'राणा नायडू' और 'द ट्रायल' जैसी वेब सीरीज के लिए जाना जाता है।
पीपिंगमून की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने इस फिल्म में यामी के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए इमरान से संपर्क किया है।
अभिनेता ने फिल्म की कहानी में दिलचस्पी दिखाई है और वह इसके लिए मान गए हैं। फिल्म की कहानी रेशु नाथ ने लिख रही हैं
आगामी फिल्में
इमरान के पास हैं ये फिल्में और सीरीज
इमरान पिछली बार 'शो टाइम' में नजर आए थे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसमें अदिवी शेष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी मधु शालिनी के साथ बनी है।
इसके अलावा इमरान के पास नीरज पांडे की एक वेब सीरीज भी है। यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
खबर है कि इमरान ने एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए निर्माता विशेष भट्ट से हाथ मिलाया है।