'गुडाचारी 2' का हिस्सा बन सकते हैं इमरान हाशमी, निर्माताओं ने किया संपर्क
इमरान हाशमी को आखिरी बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' में देखा गया था। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी। 'टाइगर 3' की अपार सफलता के बाद अब इमरान के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग चुकी है। बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद इमरान दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अदिवी शेष की फिल्म 'गुडाचारी 2' से जुड़ चुके हैं।
निर्माताओं ने किया संपर्क
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुडाचारी 2' में खलनायक का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने इमरान से संपर्क किया है। फिलहाल अभिनेता ने हामी नहीं भरी है। दोनों के बीच बातचीत लगातार जारी है। इस खबर के सामने आते ही इमरान के प्रशंसक एक बार फिर अभिनेता को विलेन के किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि, निर्माताओं और अभिनेता ने अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
विनय कुमार सिरीगिनीदी करेंगे फिल्म का निर्देशन
'गुडाचारी 2' अदिवी की जोड़ी बनिता संधू के साथ बनी है। यह 2018 में आई फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए विनय कुमार सिरीगिनीदी बतौर निर्देशन अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह 2024 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। 2018 में 'गुडाचारी' सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में निर्माताओं ने 'इंटेलिजेंट खिलाड़ी' के रूप में इसे हिंदी में डब किया था।