
एमी अवॉर्ड्स 2022: 'स्क्विड गेम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने ली जंग-जे, जानिए विजेताओं की सूची
क्या है खबर?
74वें एमी अवॉर्ड्स का कार्यक्रम काफी भव्य तरीके से हुआ। इस समारोह की मेजबानी अमेरिकी अभिनेता केनान थॉम्पसन ने की।
इस साल के एमी के लिए नामांकन की घोषणा जुलाई में की गई थी। अब एमी अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची सामने आ गई है।
इस समारोह में 'स्क्विड गेम' के ली जंग-जे (Lee Jung-jae) को ड्रामा सीरीज कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है।
आइए विजेताओं की सूची पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
ली जंग ने जीता अपने करियर का पहला एमी अवॉर्ड
कोरियन ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम' के लिए ली जंग ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार पर कब्जा जमाया। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए ड्रामा सीरीज कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि यह उनके करियर का पहला एमी अवॉर्ड है।
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'स्क्विड गेम' को दुनियाभर में दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी। यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है।
बेस्ट ड्रामा सीरीज
'सक्सेशन' को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड
एमी अवॉर्ड्स के लिए सीरीज 'सक्सेशन' को 25 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले थे। इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में 'टेड लासो' को पुरस्कार दिया गया। ऐपल टीवी प्लस की यह सीरीज लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही।
इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं ज़ैंडेया
ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ज़ैंडेया को अवॉर्ड मिला। यह दूसरा मौका है, जब उन्हें एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें सीरीज 'यूफोरिया' में शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम मिला।
जीन स्मार्ट ने कॉमेडी सीरीज 'हैक्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। उन्हें कॉमेडी सीरीज कैटेगरी में लीड एक्ट्रेस के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।
उन्होंने भी लगातार दूसरी बार एमी अवॉर्ड जीता।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अकैडमी का ट्विटर पोस्ट
Two-time #Emmy winner @Zendaya!!! 😍 Congratulations on a second career win for Lead Actress in a Drama Series for @EuphoriaHBO! #Emmys2022 pic.twitter.com/O6FEKmFfbS
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
अन्य पुरस्कार
इन कैटेगरीज के पुरस्कारों की भी हुई घोषणा
बेस्ट लिमिटेड या एंथोलोजी कैटेगरी में 'व्हाइट लोटस' को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला।
इसके अलावा 'स्क्विड गेम' के लिए ह्वांग डोंग-ह्युक को उनके शानदार निर्देशन के लिए एमी अवॉर्ड से नवाजा गया।
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज को 'द व्हाइट लोटस' के लिए एंथोलोजी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज कैटेगरी में अभिनेता जेसन सुदेकिस को पुरस्कार दिया गया।
जेरोड कारमाइकल को उनके 'जेरोड कारमाइकल: रोथानिएल' के लिए बेस्ट राइटर का अवॉर्ड मिला।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हर साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन होता है। इन पुरस्कारों में नामांकन और विजेताओं के चयन के लिए संबंधित भाषाओं के उन देशों में स्थित जानकारों से हर साल पुरस्कार चयन समिति फीडबैक लेती है। पहला एमी समारोह 25 जनवरी, 1949 को हुआ था।