कंगना रनौत से करीना कपूर तक, सितंबर का महीना होगा इन अभिनेत्रियों के नाम
क्या है खबर?
सितंबर, 2024 सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने क्राइम से लेकर एक्शन तक का डोज दर्शकों को मिलेगा।
सिनेमाघरों में मनोरंजन का पिटारा खुलने वाला है। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों के बीच खासी उत्सुकता है।
एक तरफ कंगना रनौत 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं तो दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा' दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं।
आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।
#1
'इमरजेंसी'
कंगना जल्द ही 'इमरजेंसी' दर्शकों के बीच पेश करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने ही किया है और वो ही इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं।
यह फिल्म आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी।
इस फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है।
यह इस साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#2
'द बकिंघम मर्डर्स'
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म की लंबे समय से चर्चा है। बीते साल 2023 में लंदन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ था और तभी से इसकी जबरदस्त तारीफ हो रही है।
रोमांच से भरपूर यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। कहानी एक लापता बच्चे की तलाश से शुरू होती है, जो एक मर्डर केस में बदल जाती है।
करीना इस फिल्म में ब्रिटिश-भारतीय जासूस जसमीत भामरा का किरदार निभाने वाली हैं।
#3
'युद्धरा'
फिल्म 'युद्धरा' एक बहुप्रतीक्षित और रोमांस एक्शन ड्रामा के रूप में प्रस्तुत की जाएगी। खासकर इसके ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।
फिल्म में जहां एंग्री यंगमैन बन सिद्धांत चतुर्वेदी दर्शकों का दिल जीतेंगे, वहीं विलेन बनकर राघव जुयाल भी महफिल लूटने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में सिद्धांत अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
#4
'देवरा'
जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। लंबे समय से वह अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
ये पैन इंडिया फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एनटीआर खतरनाक एक्शन सीन करते दिखेंगे।
इस साल की शुरुआत में फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी, जिसने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए थे। जाह्नवी कपूर इस फिल्म से साउथ में अपनी शुरुआत कर रही हैं।
जानकारी
'सेक्टर 36'
अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म 'सेक्टर 36' लेकर आ रहे हैं, जिसे 'स्त्री 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके दिनेश विजान ने बनाया है। विक्रांत संग इसमें अभिनेता दीपक डोबरियाल भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।