LOADING...
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर पंजाब में बवाल, रद्द किए गए कई शो
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर पंजाब में बवाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर पंजाब में बवाल, रद्द किए गए कई शो

Jan 17, 2025
01:36 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन पंजाब में फिल्म को लेकर जमकर विराध हो रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। कड़े वरोध के बीच अब पंजाब में 'इमरजेंसी' के कई शोज रद्द हो गए हैं। फिल्म का विरोध करने के लिए सिख समुदाय सड़क पर उतर गया है।

वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो

SGPC के सदस्य राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पंजाब के कई सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सिनेमाघरों के बाहर SGPC के सदस्य फिल्म का विरोध करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते दिन SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement