कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी, वहीं समीक्षकों से भी इस फिल्म को हरी झंडी मिली, लेकिन टिकट खिड़की पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब 'इमरजेंसी' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
आइए बताते हैं यह आप कब और कहां देख पाएंगे।
तारीख
17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म
'इमरजेंसी' का प्रीमियर 17 मार्च, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कंगना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नजर आ रही हैं। कंगना ने लिखा, '17 मार्च को नेटफिलिक्स पर रिलीज हो रही है।'
'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार भी हैं।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.52 करोड़ रुपये कमाए थे।
इमरजेंसी
कंगना ने किया था निर्देशन
इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के दौर की है और इसमें इंदिरा की पूरी जीवनी दिखाई गई है। फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। वह फिल्म की निर्माता और लेखक भी हैं।
अब कंगना साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इसमें आर माधवन उनके जोड़ीदार होंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं।