हार्दिक की विवादित टिप्पणी पर एली अवराम ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कही यह बात
क्या है खबर?
चैट शो 'कॉफी विद करण 6' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की दुनियाभर में कड़ी आलोचना हो रही है। हार्दिक को खास कर कॉफी पीना काफी महंगा पड़ा।
अभिनेत्री ईशा गुप्ता के बाद अब पंड्या की कथित पूर्व गर्लफ्रैंड एली अवराम ने अब मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एली ने कहा कि जिस तरह से पंड्या बात कर रहा था, वो बेहद खराब था।
बयान
सोच को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने से आप कूल नहीं हो जाते- एली
एली ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत ही निराशाजानक है।
उन्होंने कहा, "मुझे थोड़ा आश्चर्य भी हुआ, क्योंकि जिस हार्दिक पंड्या को मैं जानती थी वो ऐसा नहीं था।"
एली ने आगे कहा, "लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जो सही है, क्योंकि समय आ गया है जब लोगों को एहसास हो जाए कि ये सही नहीं है और ऐसी सोच को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने से आप कूल नहीं हो जाते हैं।"
प्रतिक्रिया
हार्दिक को सीखना चाहिए कैसे करते हैं महिलाओं से बात- ईशा
जब इससे पहले ईशा गुप्ता से पंड्या के बारे में सवाल पूछा गया था कि तो उन्होंने कहा था, "वे कौन हैं? तुम्हें किसने बताया कि वो मेरा दोस्त है?"
ईशा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पहली बात तो यह कि महिलाओं की तुलना पुरुषों से नहीं करनी चाहिए। हम हर जगह बहुत अच्छा कर रहे हैं।"
उन्होंने ये भी कहा था कि शायद उन्हें सिखाया नहीं गया है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं।
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करण 6' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैन्स को हैरान कर दिया था।
पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही उन्होंने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।
जानकारी
BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक किया निलंबित
BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने BCCI से बिना शर्त माफी मांगी थी। जिसके बाद सज़ा को लेकर बोर्ड अलग-अलग राय में बंट गया है।