Page Loader
एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
'LSD 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@EktaaRKapoor)

एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये

Apr 19, 2024
06:12 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'लव सेक्स और धोखा 2' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस

पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'लव सेक्स और धोखा 2' पहले दिन टिकट खिड़की पर 1 से 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

दो और दो प्यार

'दो और दो प्यार' का पहले दिन का कारोबार जान लीजिए

बॉक्स ऑफिस पर 'लव सेक्स और धोखा 2' का सामना विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दो और दो प्यार' से हो रहा है। हालांकि, पहले ही दिन इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमट जाएगी। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'दो और दो प्यार' पहले दिन टिकट खिड़की पर 20 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।