
स्मृति ईरानी फिर 'तुलसी' बनकर रचेंगी इतिहास, लौट रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
क्या है खबर?
स्मृति ईरानी अब भले ही राजनीति जगत में सक्रिय हों, लेकिन जब वह अभिनय की दुनिया से जुड़ी थीं तो उन्होंने यहां भी खूब नाम कमाया था।
धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी बनकर स्मृति घर-घर में लोकप्रिय हो गई थी।
खबर है कि साल 2000 से 2008 तक चला ये धारावाहिक अब पर्दे पर 17 साल बाद लौट रहा है और इससे भी खास बात ये है कि शो में इसके पुराने कलाकार ही नजर आएंगे।
लोकप्रियता
शो को लेकर थी गजब की दीवानगी
टीवी पर कई ऐसे लोकप्रिय धारावाहिक रहे हैं, जिन्होंने लोकप्रियता के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इन्हीं में से एक है। यह 2000 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो हुअसा करता था। इसकी लोकप्रियता ऐसी थी कि महिलाएं अपना काम-धाम छोड़ शो देखने टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं।
इस शाे ने स्मृति को घर-घर में तुलसी बहू नाम से मशहूर कर दिया था।
स्टारकास्ट
पुरानी स्टारकास्ट के साथ लौटेगा शो
एकता के इस शो में ओरिजनल सितारे यानी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ही अहम भूमिका में नजर आएंगे।
एकता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ छोटे पर्दे पर फिर तूफान मचाने वाली हैं। हालांकि इस बार ये शो सीमित एपिसोड की एक सीरीज होगा, जिसकी तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है।
खबरों की मानें तो एकता और उनकी टीम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं।
उत्साह
शो में वापसी के लिए उत्साहित स्मृति
शो में अपनी वापसी के लिए स्मृति भी बेहद उत्साहित हैं। वह खुद को किरदार में ढालने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। धारावाहिक का ओपनिंग शॉट बिल्कुल वैसे ही होगा, जैसे पिछले शो में तुलसी सबका स्वागत घर परिवार में करती दिखाई दी थीं।
खबर है कि इसकी शूटिंग भी उसी सेट पर उसी जगह होगी, जिससे दर्शक ज्यादा से ज्यादा खुद को शो से जोड़ सकें। एकता फिलहाल इससे जुड़ी कोई जानकारी बाहर नहीं आने देना चाहतीं।
घोषणा
एकता जून में करेंगी शो का ऐलान?
कहा जा रहा है कि जून 2025 में एकता खुद अपने शो का आधिकारिक ऐलान करेंगी।
इस शो की निर्माता एकता और उनकी मां शोभा कपूर हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो के पहले सीजन में स्मृति और अमर उपाध्याय के अलावा अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, मंदिरा बेदी, दिनेश ठाकुर, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्य, रीवा बब्बर, विवियन डीसेना और रक्षंदा खान जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी।