
एकता कपूर ने 49वें जन्मदिन पर किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता एकता कपूर आज (7 जून) अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने दादर के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर एकता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंदिर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान वह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। एकता के साथ उनकी टीम और सुरक्षाकर्मी भी थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ektaa Kapoor made a special visit to Siddhivinayak Temple to seek blessings on her birthday. Wishing her a year filled with success and happiness! 🙏🎉 #ektakapoor #siddhivinayaktemple #birthdayblessings #celebration pic.twitter.com/NnCGWvXDHb
— Viralsaala (@viralsaala) June 7, 2024
एकता
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लेकर आ रहीं एकता
इन दिनों एकता अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एकता इस फिल्म की निर्माता हैं। इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी।
'द साबरमती रिपोर्ट' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पहले यह फिल्म 3 मई को दर्शकों के बीच आने वाली थी।