एकता कपूर अब साउथ में आजमाएंगी किस्मत, बनीं मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा
छोटे पर्दे की क्वीन कही जानी वाली एकता कपूर अपने काम के चलते अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। साल 2000 में टीवी इंडस्ट्री में क्रांति लाने के बाद एकता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। इसके बाद वह OTT की दुनिया में आईं और अब वह साउथ सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, एकता मेगास्टार मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा बन गई हैं।
कागजी प्रक्रिया पूरी करेंगी एकता
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, एकता मोहनलाल अभिनीत तेलुगू-तमिल फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा बन गई हैं, जो उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी। उन्होंने आज ही (शुक्रवार) मुंबई में यशराज फिल्म्स (YRF) के स्टूडियो में फिल्म के मुख्य अभिनेता मोहनलाल से भी मुलाकात करनी थी। सूत्र ने बताया कि आज ही एकता सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेंगी और इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के निर्माताओं में से एक बन जाएंगी।
फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं एकता
सूत्र ने कहा कि एकता के फिल्म का हिस्सा बनने से इसे हिंदी बाजार में बहुत फायदा मिलने वाला है। एकता 'वृषभ' के लिए उसी तरह से अहम भूमिका में होंगी, जैसे करण जौहर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 2015 में आई 'बाहुबली' के लिए थे। सूत्र ने बताया कि एकता 'वृषभ' का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं तो फिल्म से जुड़ी टीम के सदस्य भी उनके आने से खुश हो गए हैं।
अगले साल रिलीज होगी 'वृषभ'
जानकारी के अनुसार, 'वृषभ' का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस पैन-इंडिया फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का निर्माण एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स के अलावा AVS स्टूडियो और कनेक्ट मीडिया द्वारा किया जा रहा है। नंद किशोर के निर्देशन में बन रही 'वृषभ' की घोषणा पिछले साल अगस्त में हुई थी। यह फिल्म अगले साल हिंदी सहित मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी।
एकता ने 2011 में बॉलीवुड में रखा कदम
एकता ने 'हम पांच' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'के' नाम के सीरियल बनाने शुरू किए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके मशहूर सीरिल में 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कमस से' और 'कसौटी जिंदगी की' शुमार हैं। 2011 में एकता ने 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह 'कुछ तो है', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी फिल्मों बना चुकी हैं।
एकता और मोहनलाल की आगामी परियोजनाएं
एकता की वेब सीरीज 'बदतमीज दिल' हाल ही में अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है। सोनी टीवी पर उनका नया सीरियल 'बरसातें' भी 10 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस साल एकता की दो प्रमुख फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' और दूसरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन की 'द क्रू'। इसके अलावा मोहनलाल 'दृश्यम 3' और रजनीकांत के साथ 'जेलर' में नजर आने वाले हैं।