
राधिका मदान ने की थी टीवी की बुराई, अब एकता कपूर ने लगाई क्लास
क्या है खबर?
टीवी क्वीन और निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अभिनेत्री राधिका मदान के उन बयानों पर अपनी दो टूक प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के बारे में बात की थी।
राधिका के बयान सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। एकता को भी उनकी बयानबाजी रास नहीं आई।
पहले अभिनेत्री सायंतनी घोष ने इस पर पलटवार किया था और अब एकता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राधिका को लताड़ा है।
बयान
आखिर क्या बोली थीं राधिका?
इंडिया फोरम्स से राधिका ने कहा था कि टीवी पर कलाकारों को 48 से 50 घंटे काम करने पर मजबूर किया जाता है। कहानी और किरदार के बारे में चर्चा करने की कोई गुंजाइश नहीं होती।
उन्होंने कहा, "जब मैं स्क्रिप्ट के लिए पूछती थी तो निर्देशक सेट पर पहुंचने के लिए कहते थे। वे ऐन मौके पर कहानी में बदलाव कर देते थे। हर महीने निर्देशक बदलते रहते थे। जो फ्री हो गया, वो सेट पर चला आता था।"
वार
एकता ने राधिका की बयानबाजी को बताया 'शर्मनाक'
एकता ने सायंतनी का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर लिखा, 'दुखद और शर्मनाक। इन कलाकारों की अपनी जड़ों के प्रति कोई इज्जत नहीं है। शाबाश सायंतनी घोष।'
दरअसल, सायंतनी ने RJ सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा था कि वह राधिका की बयानबाजी से आहत हैं। टीवी न जाने कितनी महिलाओं को रोजगार देता है। कई बड़े फिल्मी सितारे यहीं से अपना करियर शुरू करते हैं। यहां आकर फिल्में प्रमोट करते है और राधिका ऐसे बोल रही हैं।
समर्थन
इन कलाकारों ने किया सायंतनी का समर्थन
सायंतनी का कई सितारों ने समर्थन किया। दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा, 'सायंतनी मैं आपके विचारों से पूरी तरह सहमत हूं और जिस तरह से आपने इस मुद्दे को संबोधित किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है।'
करणवीर बोहरा ने लिखा, 'सही कहा सायंतनी। जो राधिका ने बोला वो गलत नहीं था, लेकिन जिस तरह से बोला, उससे उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को नीचा दिखाया है। राधिका को बोलने से पहले थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए था।'
अनिता हस्सनंदनी ने भी सायंतनी की प्रशंसा की।
जानकारी
कौन हैं सायंतनी?
सायंतनी एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं। उन्होंने धारावाहिक 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'नागिन', 'महाभारत', 'नामकरण', 'तेरा यार हूं मैं' और 'नागिन 4' जैसे धारावाहिकों में दिखीं। वह 'बिग बॉस 6' में भी थीं।
लोकप्रियता
राधिका ने एकता के शो से टीवी जगत में की थी एंट्री
राधिका ने टीवी जगत में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से की थी और एकता इस शो की निर्माता थी।
राधिका ने अपने पहले शो से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनके किरदार ईशानी जोशी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था।
राधिका ने 2018 में फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह 'सोराराई पोटरू' के हिंदी रीमेक से लेकर 'हैप्पी टीचर्स डे', 'सना' और 'कच्चे लिंबू' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।