
एकता कपूर की अगली वेब सीरीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल पर होगी आधारित
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अब तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फिल्मों और बेव सीरीज का निर्माण किया है। उनके प्रोजेक्ट का फैंस और फिल्म समीक्षक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि एकता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित एक वेब सीरीज बनाने वाली हैं।
इंदिरा पर आधारित वेब सीरीज की घोषणा एकता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
एकता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी को किया शेयर
एकता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा, 'अब दूसरे फैसले का समय आ गया है। 'पीपल वर्सेज इंदिरा गांधी'। एक महिला जिसकी आलोचना और प्रशंसा दोनों हुई है। हमारी सबसे महत्वाकांक्षी कहानी कई बेस्ट सेलर किताबों पर आधारित होगी।'
यह सीरीज इंदिरा द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी। इंदिरा ने 1975 से लेकर 1977 तक देश में आपातकाल लगा दिया था।
सीक्वल
यह अल्ट बालाजी की सीरीज 'वर्डिक्ट' का दूसरा भाग होगा
सीरीज का नाम होगा 'वर्डिक्ट 2: द पीपल वर्सेज इंदिरा गांधी'। यह अल्ट बालाजी की सीरीज 'वर्डिक्ट' का दूसरा भाग होगा। पहले भाग में चर्चित 'नानावती केस' को फिल्माया गया था।
पहला भाग 2019 में रिलीज किया गया था, जिसे अल्ट बालाजी और ZEE5 पर प्रसारित किया गया था।
यह सीरीज 1995 के 'केएम नानावती वर्सेज स्टेट ऑफ महाराष्ट्र' केस पर आधारित था। इसमें भारतीय नेवल कमांड ऑफिसर पर उनकी पत्नी के प्रेमी के मर्डर का आरोप लगा था।
जानकारी
प्रशांत भूषण और दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर की किताब पर आधारित होगी सीरीज
इस सीरीज के पहले भाग में कुल 10 एपिसोड थे। सीरीज में मानव कौल, एली अवराम, सुमित व्यास और विरफ पटेल जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
इसका दूसरा भाग कई बेस्ट सेलर किताबों पर आधिरत होगा। इस सीरीज की कहानी सामाजिक कार्यकर्ता और वकील प्रशांत भूषण की किताब 'The Case That Shook India' और दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर की किताब 'Emergency Retold' पर आधारित हो सकती है।
इस सीरीज के प्रति फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।
सूचना
कंगना रनौत भी इंदिरा पर फिल्म बनाने की जता चुकी हैं इच्छा
फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका अदा करने के बाद कंगना रनौत इंदिरा की भूमिका में जल्द नजर आ सकती हैं।
इस बात की जानकारी उन्होंने जनवरी में अपने एक ट्विटर पोस्ट में दी थी। कंगना ने कहा था कि अभी तक फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन यह फिल्म बायोपिक नहीं होगी।
साथ ही यह भी पता चला है कि कई प्रमुख कलाकार कंगना के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
जानकारी
कई प्रोजेक्ट में इंदिरा को फिल्माने की हुई है कोशिश
2019 में विद्या बालन ने घोषणा की थी कि वह एक वेब सीरीज में इंदिरा की भूमिका में दिखेंगी। इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
इंदिरा भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं और उनके जीवन को कई फिल्मों में पर्दे पर उकेरा गया है।
फिल्म 'आंधी (1975)' इंदिरा के पति फिरोज गांधी के साथ उनके संबंधों पर आधारित थी। 1975 में आपातकाल के दौरान फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
जानकारी
मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' इंदिरा पर थी केंद्रित
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी 'इंदु सरकार' के जरिए आपातकाल की अवधि को पर्दे पर फिल्माने की कोशिश की थी। हालांकि, फिल्म ने कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ा और फिल्म को प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं।