लॉकडाउन: एक साल तक सैलरी नहीं लेंगी एकता कपूर, अपने कर्मचारियों के लिए लिया फैसला
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से सभी परेशान हैं, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार मजदूर वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है। इस कारण उनकी हर दिन की दिहाड़ी मिलना भी मुश्किल हो गया है। इसी के चलते कई फिल्मी हस्तियों ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी शुरु की है। अब इस लिस्ट में निर्माता-निर्देशक एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने कर्माचारियों की मदद के लिए एक अलग तरीका निकाला है।
फ्रीलांसर्स और दिहाड़ी मजदूरों का ध्यान रखना मेरी पहली जिम्मेदारी- एकता
दरअसल, एकता अपनी कंपनी का आर्थिक बोझ कम करने के लिए और कर्मचारियों की मदद के लिए अपनी एक साल की सैलरी नहीं लेंगी, जो कि 2.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने खुद अपने इस फैसले की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है। एकता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी पहली जिम्मेदारी है कि मैं उन सभी फ्रीलांसर्स और दिहाड़ी मजदूरों का ध्यान रखूं जो हमारे लिए बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं।'
एकता ने की संकट के समय साथ खड़े रहने की अपील
इसी के साथ एकता ने आगे कहा, 'शूटिंग रुकने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मैं अपनी एक साल की सैलरी छोड़ रही हूं, ताकि मेरे साथ काम करने वाले वर्कर्स को इस लॉकडाउन में किसी भी तरह की समस्या न हो। इसके बाद आगे केवल एक ही रास्ता है, साथ रहिए, सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहें।' बता दें कि अब सोशल मीडिया पर एकता के इस फैसले की हर कोई खूब सरहाना कर रहा है।
एकता कपूर ने ट्वीटर पर दी जानकारी
एकता से पहले ये सितारे भी कर चुके हैं जरूरतमंदों की मदद
एकता कपूर से पहले सलमान खान, शाहरुख खान, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, वरुण धवन, कपिल शर्मा, रजनीकांत, प्रभास, मनीष पॉल, प्रकाश राज और ऋतिक रोशन जैसे कई सितारे देशभर के मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। जहां एक ओर फिल्मी हस्तियां अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पीएम केयर्स फंड में भी खूब दान किया है।