
'क्रू' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की शानदार अदाकारी से सजी फिल्म 'क्रू' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
पहले ही दिन इसने अपनी कमाई से दर्शकों को चौंका दिया था और अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में इसकी पकड़ मजबूत है।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। कोई शक नहीं कि करीना, कृति और तब्बू की तिकड़ी खूब कमाल कर रही है।
नेट कलेक्शन
फिल्म ने 9वें दिन कमाए लगभग 6 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शनिवार को यानी 9वें दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 8वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शनिवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला है। आज यानी रविवार को भी फिल्म की कमाई में बढ़िया इजाफा होने की उम्मीद है।
देशभर में 'क्रू' का खाता 9.25 करोड़ से खुला था। फिल्म ने भारत में कुल 52.91 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
दुनियाभर में कमाई 100 करोड़ की ओर
दुनियाभर में भी 'क्रू' का डंका खूब बज रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म दुनियाभर में 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और जिस रफ्तार से यह आगे बढ़ रही है, उससे तो यही लगता है कि यह बहुत जल्द 100 करोड़ी बन जाएगी।
फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
इसे IMDb पर 10 में से 8.1 रेटिंग मिली है।
टकराव
'क्रू' को टक्कर देने आ रही हैं ये 2 बड़ी फिल्में
'क्रू' ने रिलीज के एक हफ्ते में दमदार कलेक्शन किया है। हालांकि, अब दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना बड़ी चुनौती होगी।
दरअसल 'क्रू' को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
हालांकि, तब तक उम्मीद है कि फिल्म वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
कहानी
3 महिलाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है 'क्रू की कहानी
इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है, वहीं एकता कपूर ने रिया कपूर और अनिल कपूर संग मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
'क्रू' में 3 महिलाओं गीता सेठी (तब्बू), दिव्या राणा (कृति) और जैस्मिन कोहली (करीना) की कहानी दिखाई गई है। तीनों के सपने बड़े हैं, लेकिन तीनों की ही जेब खाली है।
फिल्म में खासतौर से करीना के काम की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। वह पूरी फिल्म में चमकती हैं।