एकता ने किया अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म का ऐलान, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल से मिलाए हाथ
एकता कपूर ने टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ कई सफल फिल्में भी बनाई हैं। उनकी लोकप्रियता महज छोटे पर्दे पर सीमित नहीं है। उनकी गिनती सबसे सफल निर्माताओं में होती है। अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। खास बात यह है कि यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी और इससे भी दिलचस्प बात यह है कि उनकी इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं एकता
अब एकता ने पैन इंडिया सिनेमा में भी आगाज कर लिया है। उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म का नाम 'वृषभ' है। एकता ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान किया। उन्होंने अपने पिता जितेंद्र और सुपरस्टार मोहनलाल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'एक तरफ दिग्गज और दूसरी तरफ प्रतिभाशाली कलाकार। मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।' एकता का पोस्ट देख उनके प्रशंसक उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी 'वृषभ'- एकता
एकता ने लिखा, 'बालाजी टेलीफिल्म्स ने तेलुगु-तमिल फिल्म 'वृषभ' के लिए कनेक्ट मीडिया और AVS स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है, जिसके हीरो मोहनलाल हैं। भावनाओं और VFX से भरपूर यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर और 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।' उन्होंने आगे लिखा, 'नंद किशोर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इस महीने के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। फिल्म मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी।'
यहां देखिए एकता का पोस्ट
एकता के जुड़ने से होगा फिल्म को हिंदी पट्टी में मुनाफा
एकता को भारतीय टेलीविजन की दिशा बदलने का श्रेय दिया जा चुका है। आल्ट बालाजी के साथ OTT पर भी उनकी मजबूत पकड़ है, वहीं अब एकता पैन-इंडिया फिल्म के निर्माण की ओर भी अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि एकता के फिल्म का हिस्सा बनने से इसे हिंदी पट्टी में तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है, जैसे एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली' के लिए करण जौहर को मिला था।
जानिए कौन हैं मोहनलाल
मोहनलाल विश्वनाथन अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता, प्लेबैक सिंगर, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और निर्देशक हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। हालांकि, वह कुछ तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्में भी कर चुके हैं। मोहनलाल का 4 दशक से अधिक का शानदार करियर है। इस दौरान उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। मलयालम सिनेमा में उनका खास योगदान रहा है और इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।