Page Loader
एकता कपूर ने छोड़ा ऑल्ट बालाजी, जानिए अब कौन संभालेगा इस OTT प्लेटफॉर्म की कमान 
एकता कपूर ने छोड़ा ऑल्ट बालाजी

एकता कपूर ने छोड़ा ऑल्ट बालाजी, जानिए अब कौन संभालेगा इस OTT प्लेटफॉर्म की कमान 

Feb 10, 2023
06:50 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर यूं तो अमूमन अपने शो और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब वह एक नई वजह से चर्चा में आई हैं। दरअसल, उन्होंने और उनकी मां शोभा कपूर ने OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी को टाटा बाय-बाय कर दिया है। एकता ने खुद सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। साथ ही यह भी बताया है कि अब इस प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी किस पर होगी। आइए जानते हैं एकता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

पोस्ट 

एकता ने किया नई टीम का स्वागत 

एकता न इंस्टाग्राम पर यह घोषणा कर कैप्शन में लिखा, 'गुड लक टीम ऑल्ट। हम हमेशा आपके पोस्ट साझा करेंगे और आपकी जरूरी मदद करेंगे। आइए नई मैनेजमेंट टीम का स्वागत करें।' एकता के पोस्ट पर सुजैन खान और सोनम कपूर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, प्रशंसकों को अब चिंता सताने लगी है कि 'लॉकअप' का दूसरा सीजन आएगा कि नहीं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'अब 'लॉकअप सीजन 2' का क्या होगा?'

कारण 

ऑल्ट बालाजी से पीछे क्यों हटीं एकता? 

एकता की तरफ से किए पोस्ट में लिखा गया, 'आज आधिकारिक तौर पर एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके पद छोड़ने का प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गई थी। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने के लिए एकता ने यह फैसला लिया है।' इसी प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने 'लॉकअप' शो होस्ट किया था।

जिम्मेदारी 

विवेक कोका संभालेंगे कार्यभार 

एकता की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है, 'कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं। अब वो ही इसका कार्यभार संभालेंगे।' पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी, ओरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट 

जानकारी

2017 में की थी शुरुआत 

एकता ने 2017 में ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था। हालांकि, उनके इस प्लेटफॉर्म पर आई ज्यादातर सीरीज खूब विवादों में रहीं। चाहे वो 'XXX' हो 'गंदी बात' हो या 'बेकाबू 2'। एकता को अपने बोल्ड कंटेंट के चलते लोगों से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी।

आगामी फिल्में 

इन फिल्मों में व्यस्त रहेंगी एकता 

एकता हाल ही में 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के सीक्वल का ऐलान किया था और निमृत कौर अहलूवालिया को एक भूमिका के लिए कास्ट किया था। वह करीना कपूर खान, कृति सैनन और तब्बू को लेकर फिल्म 'द क्रू' बना रही हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म 'केटीना 'की निर्माता भी एकता ही हैं। एकता अपनी हिट टीवी सीरीज 'नागिन' का अगला सीजन भी लेकर आएंगी।