दूसरी बार मां बनीं अभिनेत्री ईशा देओल, बेटी का रखा ये खूबसूरत नाम
अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। ईशा ने सोमवार को एक और बेटी को जन्म दिया है। ईशा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरी बार मां बनने की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नन्हीं मेहमान का घर में स्वागत किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है।
ईशा ने अपनी बेटी का नाम रखा मिराया तख्तानी
ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी का नाम मिराया तख्तानी रखा है। यकीनन ईशा ने अपनी बेटी का बहुत ही यूनिक और प्यारा नाम रखा है। इस पोस्ट में ईशा ने अपने फैन्स को उनकी दुआओं और प्रार्थना के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। ईशा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्यार और दुआओं के लिए...।'
ईशा का इंस्टाग्राम पोस्ट
बहुत ही अलग अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का किया था खुलासा
बता दें कि ईशा ने इसी साल जनवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को बहुत ही अलग अंदाज में लोगों के बीच शेयर किया था। ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बड़ी बेटी राध्या तख्तानी की तस्वीर शेयर करके एक बहुत खूबसूरत सा कैप्शन दिया था। इस तस्वीर में राध्या, सोफा में बैठी दिखाई दे रही थी। ईशा ने लिखा था, 'मुझे बड़ी बहन के तौर पर प्रमोशन मिलने वाला है।'
जनवरी में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ईशा ने किया था खुलासा
राध्या छोटे सिंबलिंग के लिए थी काफी उत्साहित
वहीं, कुछ समय पहले मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था, "राध्या अपने छोटे सिबलिंग के लिए उत्साहित है। मैं और भरत जब भी उसे कहते हैं कि बेबी को हाय कहो तो वह आती है और हाय बेबी कहकर मेरे पेट को छूकर उसे किस करती है।" उन्होंने आगे बताया था, "जब भी मैं राध्या से पूछती हूं कि बेबी कहां है तो वह अपना टॉप उठाकर अपने पेट की ओर इशारा करती है।"
साल 2012 में ईशा-भरत की हुई थी शादी
ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी। उनकी बड़ी बेटी राध्या का जन्म 2017 में हुआ था। ईशा दूसरी बार 37 साल की उम्र में मां बनीं हैं। ईशा का मां बनना उनके पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है।
ईशा ने साल 2002 में बॉलीवुड में किया था डेब्यू
गौरतलब है कि ईशा, मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके लिए ईशा को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वह 'कुछ तो है', 'युवा', 'क्या दिल ने कहा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं। ईशा आखिरी बार शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' में सेफ के किरदार में दिखाईं दी थीं।