LOADING...
जैकलीन फर्नांडिस को फिर भेजा ED ने समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
जैकलीन फर्नांडिस को फिर भेजा ED ने समन

जैकलीन फर्नांडिस को फिर भेजा ED ने समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Jul 10, 2024
12:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें 10 जुलाई को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस बाबत समन भेजा है। इससे पहले ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि सुकेश की ठगी के बारे में जैकलीन को पहले से ही सब मालूम था। जल्द ही जैकलीन से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।

आरोप

जैकलीन पर हैं ये आरोप

ED ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश और जैकलीन के खिलाफ पहले ही चार्जशीट फाइल कर दी थी। जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी, उसमें अभिनेत्री को भी फायदा मिला था। इस सिलसिले में जैकलीन से जांच एजेंसी पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

चार्जशीट

सुकेश के तोहफों का आनंद लेती रहीं जैकलीन- ED

ED ने 2022 में दायर की गई अपनी चार्जशीट में कहा था कि जैकलीन को सुकेश के बारे में सब पता था। वह सुकेश के आपराधिक इतिहास से भली-भांति वाकिफ थीं। सब जानने के बावजूद जैकलीन ने सुकेश से इनते कीमती तोहफे लिए। सुकेश ने जैकलीन को जेवर भी दिए। ED ने जैकलीन पर सुकेश के तोहफों का आनंद लेने का आरोप लगाया। बता दें कि जैकलीन ED के सामने सुकेश संग अपने रिश्ते की बात कुबूल कर चुकी हैं।

तोहफे

जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दे चुका सुकेश

इस मामले में जांच एजेंसियां कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी हैं। हालांकि, हर बार जैकलीन खुद को निर्दोष बताती हैं। उनका कहना है कि उन्हें सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी। ED का दावा है कि सुकेश अभिनेत्री को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दे चुका है। इन तोहफों में डिजाइनर हैंडबैग, कार, पारसी बिल्ली और हीरे शामिल हैं। सुकेश और जैकलीन की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

खत

जैकलीन को कई बार खत लिख चुका है सुकेश

सुकेश दिल्ली की मंडोली जेल में बद है। वह अंदर से कई बार जैकलीन को खत लिखकर अपने प्यार का इजहार कर चुका है। पिछली बार महिला दिवस के मौके पर सुकेश ने खत के जरिए जैकलीन पर जमकर प्यार लुटाया था। उसने जैकलीन को इस धरती की सबसे खूबसूरत महिला बताया था। पिछले साल जैकलीन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि सुकेश को उनके खिलाफ जानकारी देने से रोका जाए।