जैकलीन फर्नांडिस-संजय दत्त को जल्द समन भेज सकता है ED, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा फिर कसता दिख रहा है। दरअसल, ED ने महादेव बेटिंग ऐप की सहायक कंपनी फेयरप्ले मामले की जांच के लिए 12 जून को मुंबई स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में छापा मारा।
कंपनी पर सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने और उसका समर्थन करने के लिए संजय दत्त, रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस जैसी बॉलीवुड हस्तियों को शामिल करने का संदेह है।
ED ने इन कलाकारों के मैनेजर के बयान दर्ज किए हैं।
मामला
ED कर रही जब्त दस्तावेजों की जांच
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ED ने एक महीने पहले इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी से कई दस्तावेज जब्त भी किए गए थे।
ED उन दस्तावेजों की जांच कर रही है, जिसमें फेयरप्ले के प्रचार के लिए मशहूर हस्तियों के साथ किए गए अनुबंध, उनके बीच हुई लेन-देन और उनके विज्ञापनों के लिए किए गए भुगतान की जानकारी शामिल हैं।
जांच
मैनेजर के बयान दर्ज होने के बाद शुरू होगी जांच
महाराष्ट्र साइबर पुलिस, मुंबई द्वारा मेसर्स वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत के तहत FIR दर्ज की गई थी। इस FIR के चलते ED ने जांच शुरू की थी।
महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा ED को दी गई जानकारी के अनुसार, रैपर बादशाह के मैनेजर प्रतीक सिंह सिसोदिया, संजय और जैकलीन के मैनेजर से बयान लिए गए। इसके बाद इन बयानों को आगे की जांच के लिए ED को भेज दिया गया है।
पैसे
तीनों सितारों को प्रचार के लिए मिली मोटी रकम
रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन को सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के बदले दुबई स्थित ट्रिम जनरल ट्रेडिंग LLC से कथित तौर पर एक बड़ी रकम मिली। बादशाह को कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित कंपनी ल्युकोस ग्रुप एफजेडएफ से पैसे मिले।
जांच के दौरान, साइबर सेल ने खुलासा किया कि संजय को अपने इंस्टाग्राम पेज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के लिए सिंगापुर स्थित एक गेमिंग कंपनी से 25 लाख रुपये मिले थे।
समन
जल्द सितारों को समन भेज सकता है ED
अधिकारियों के अनुसार ED ने इस मामले में तलाशी करने से पहले और उसके दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है।
दस्तावेजों में जो अकाउंट शामिल हैं उनमें से कुछ शेल अकाउंट भी हैं, जिसकी वजह से विवरण सामने नहीं आ सकते।
दावा किया जा रहा है कि ED जल्द ही बॉलीवुड सितारों को समन भेजकर चल रही जांच में उनके बयान दर्ज करने की योजना बना रही है।