फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में टॉप फाइव में अक्षय कुमार
क्या है खबर?
मशहूर मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है।
इस लिस्ट में नंबर वन पर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार ड्वेन जॉनसन हैं।
फोर्ब्स की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हैं।
अक्षय इस लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
अक्षय ने इसमें कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
अक्षय ने पिछले साल की 466 करोड़ रुपये की कमाई
फोर्ब्स के मुताबिक, अक्षय ने 1 जून, 2018 से लेकर 1 जून, 2019 के बीच 65 मिलियन डॉलर (लगभग 466 करोड़ रुपये) की कमाई है।
पिछले साल इस लिस्ट में अक्षय सातवें नंबर पर थे। वहीं, सलमान खाान ने नौवें नंबर पर जगह बनाई थी।
इस बार तीन पायदान ऊपर खिसक कर अक्षय चौथे नंबर पर हैं। वहीं, सलमान इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं। अक्षय के अलावा टॉप टेन में कोई भी बॉलीवुड अभिनेता नहीं है।
कमाई
लिस्ट में नंबर एक पर ड्वेन
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे और इस लिस्ट में नंबर एक की पोजीशन पर काबिज हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन ने 1 जून, 2018 से लेकर 1 जून, 2019 के बीच 89.4 मिलियन डॉलर (लगभग 641 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
इस लिस्ट में वह पिछले साल नंंबर दो पर थे।
इसमे ड्वेन की फिल्मों से कमाई और फ्रॉफिट्स भी शामिल हैं।
इसमें फिल्मों के अलावा एचबीओ की सीरीज़ 'बॉलर्स' और उनके ब्रॉन्ड्स की भी कमाई शामिल है।
उपलब्धि
जैकी चैन से आगे निकले अक्षय
इस लिस्ट में नंबर दो पर क्रिस हेम्सवर्थ का नाम है। फोर्ब्स के मुताबिक, क्रिस ने 76.4 मिलियन डॉलर (लगभग 548 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
वहींं, नंबर तीन के स्थान पर शामिल राबर्ट डाउनी जूनियर ने 66 मिलियन डॉलर (लगभग 474 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
नंबर पांच के स्थान पर इसमें अभिनेता जैकी चैन हैं। जैकी ने 58 मिलियन डॉलर (416 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
जानकारी
टॉप टेन की लिस्ट से बाहर जॉर्ज क्लूनी
इस लिस्ट में टॉप टेन में ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर, क्रिस इवान्स, पॉल रूड, विल स्मिथ जैसे अभिनेताओं का नाम भी शामिल हैं। पिछले साल इसमें जॉर्ज क्लूनी नंबर एक पर थे। लेकिन इस बार वह टॉप टेन की लिस्ट से बाहर हैं।