Page Loader
दुलकर सलमान को पसंद आई अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा', तारीफ में कही ये बात 
दुलकर सलमान को पसंद आई फिल्म 'सरफिरा' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

दुलकर सलमान को पसंद आई अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा', तारीफ में कही ये बात 

Jul 16, 2024
06:27 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सरफिरा' भले ही शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही हो, लेकिन अब तक कई सितारे इस फिल्म की कहानी और अक्षय की उम्दा अदाकारी की तारीफ कर चुके हैं। अब इस सूची में अभिनेता दुलकर सलमान का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सरफिरा' का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की समीक्षा की है।

नोट

दुलकर सलमान ने लिखा नोट

दुलकर ने लिखा, 'किसी क्लासिक फिल्म को दूसरी भाषा में फिर से प्रस्तुत करना हमेशा बहुत मुश्किल होता है। सुधा कोंगरा ने इसे सहजता और प्रामाणिकता के साथ बनाया है। सभी अभिनेताओं को बधाई। अक्षय ने बहुत ईमानदार से काम किया है। राधिका मदान बहुत ही शानदार और सिमा बिस्वास मैम जब दर्द में होती हैं तो सभी के अंदर तक दर्द पैदा कर देती हैं।' 'सरफिरा' ने अब तक 13.40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट