'लकी भास्कर' की शूटिंग के दौरान दुलकर सलमान को सैकड़ों प्रशंसकों ने घेरा, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान को आखिरी बार 'किंग ऑफ कोठा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब दुलकर फिल्म 'लकी भास्कर' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान वेंकी एटलुरी ने संभाली है।
इस वक्त दुलकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अपनी फिल्म 'लकी भास्कर' की शूटिंग कर रहे हैं, जहां सेट पर अभिनेता को सैकड़ों प्रशंसकों ने घेर लिया।
दुलकर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दुलकर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में दुलकर के प्रशंसकों को उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद अभिनेता का तुरंत गाड़ी से बाहर निकालना पड़ा और वहां मौजूद पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में कामयाब रही।
बता दें, 'बिग बॉस 17' की प्रतियोगी आयशा खान 'लकी भास्कर' के जरिए फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The handsome #DulquerSalmaan greeted his fans at a shoot location recently. ❤️#dulquersalmaan #dulquer #south #southfilms #superstar #trending pic.twitter.com/y0eu2RD54A
— Filmfare (@filmfare) February 28, 2024