नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया को दुबई सरकार ने भेजा घर खाली करने का नोटिस
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। बीते दिनों दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, आलिया को समय पर किराया न देने के चलते दुबई सरकार ने घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।
आलिया बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद उनकी पढ़ाई पूरी होने के लिए दुबई में उनके साथ रह रही हैं।
विस्तार
नवाज को मिला था पैसे भरने का आदेश
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 7 सितंबर को दुबई के किराया विवाद केंद्र से अधिकारी आलिया के घर पहुंचे थे। यहां अधिकारियों ने उन्हें घर खाली करने के लिए नोटिस थमा दिया।
पता चला है कि किराया न चुकाने की वजह से आलिया को दुबई सरकार की ओर से यह निर्वासन नोटिस मिला है।
सूत्र के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद नवाजुद्दीन को वित्तीय लेनदेन करना था, लेकिन अभिनेता ऐसा करने में विफल रहे हैं।
मदद
भारतीय दूतावास से मदद ले सकती हैं आलिया
नोटिस में कहा गया है कि आलिया को किराया न चुकाने पर 27,183 दिरहम (लगभग 6.14 लाख रुपये) किराये मूल्य की वित्तीय मांग वाले घर को अब खाली करना होगा।
आलिया से जल्द ही कदम उठाने के लिए कहा गया है और ऐसे न करने पर दुबई के किराया विवाद केंद्र की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कहा जा रहा है कि आलिया मदद के लिए अब दुबई स्थित भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटा सकती हैं।
बयान
नवाज के नाम घर का एग्रीमेंट कराना चाहती थीं आलिया
ईटाइम्स संग मई में बातचीत के दौरान आलिया ने बताया था कि नवाज प्रॉपर्टी के सिलसिले में उनसे मिलने के लिए दुबई जाएंगे।
उन्होंने कहा था, "मैं चाहती हूं कि दुबई के घर का एग्रीमेंट नवाज अपने नाम पर कर लें। ऐसे में वह प्रदाता बन जाएंगे और अगर हमारे साथ यहां कुछ भी गलत होता है तो उनके बागडोर संभालने से हमें अधिक सुरक्षा मिलेगी।"
आलिया ने बताया था कि नवाज अदालत के आदेश अनुसार भुगतान कर रहे थे।
शादी
2009 में हुई थी आलिया और नवाज की शादी
नवाज और आलिया की शादी 2009 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने नवाज से तलाक लेने की बात कही थी।
इस साल की शुरुआत के साथ ही दोनों के रिश्ते में खटास बढ़ती गई और बच्चों की कस्टडी का विवाद अदालत पहुंच गया। इस मामले का फैसला आलिया के पक्ष में आया और उन्हें कस्टडी मिल गई।
आलिया ने अभिनेता पर मारपीट सहित घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए थे।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखाई देंगे नवाज
नवाज अपनी फिल्म 'हड्डी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसने हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दी है।
नवाज 'नूरानी चेहरा' में नुपुर सैनन के साथ नजर आएंगे और अनीस बाज्मी की 'सेक्शन-108' का भी हिस्सा हैं।
इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'सैंधव' और 'संगीन' में भी शामिल हैं।
आलिया 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन का हिस्सा बनी थीं। शो से आलिया जल्दी ही बेघर हो गई थीं, लेकिन वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गईं।