'दृश्यम' से 'हृदयम' तक, जरूर देखें हिंदी में डब की गईं ये 5 शानदार मलयालम फिल्में
मलयालम सिनेमा अपनी शानदार कहानियों के लिए जाना जाता है। अब तक कई ऐसी मलयालम फिल्में बन चुकी हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन फिल्मों की जबरदस्त कहानी ने हर किसी को आकर्षित किया। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसी मलयालम फिल्में, जिनका हिंदी वर्जन भी आप OTT पर देख सकते हैं। एक्शन और स्स्पेंस के शौकीनों के लिए तो ये फिल्में 'सोने पे सुहागा' हैं।
'दृश्यम'
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' तो अपने देखी होगी और यह आपको पसंद भी आई होगी, लेकिन क्या आपने ओरिजनल मलयालम फिल्म 'दृश्यम' देखी है। अगर नहीं तो देख डालिए, यह बेशक आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी। इसका हिंदी वर्जन आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 75 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने धाकड़ अभिनय से दर्शकों को दिल जीत लिया था।
'प्रेमम'
मलयालम सिनेमा की सबसे चर्चित और सबसे सफल फिल्मों में 'प्रेमम' भी शुमार है। इस रोमांटिक फिल्म का बजट महज 4 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 73 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म में निविन पॉली और साई पल्लवी ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। फिल्म एक शानदार रोमांटिक सफर पर ले जाती है। सोनी लिव पर आपका इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'हृदयम'
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हीरो अपने इंजीनियरिंग के दिनों में लापरवाही बरतता है और बाद में वह धीरे-धीरे परिपक्व होता चला जाता है। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है। फिल्म ने कई बड़े पुरस्कार अपने नाम किए थे। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के बजट के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 53 करोड़ रुपये कमाए थे। मलयालम सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की सूची 'हृदयम' के बिना अधूरी है।
'अंजाम पथिरा' और 'कुरुप'
'अंजाम पथिरा' 2020 में रिलीज हुई एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है। कहानी पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने वाले एक सीरियल किलर पर आधारित है, जिससे जासूसों की एक टीम की जांच शुरू होती है। अपनी कहानी के लिए लोकप्रिय इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। यूट्यूब पर आप इसका हिंदी वर्जन देख सकते हैं। उधर मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म 'कुरुप' भी लोकप्रिय मलयालम फिल्मों में शामिल है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।