दूसरे दिन 'दृश्यम 2' की कमाई में आया उछाल, फिल्म ने बटोरे करीब 37 करोड़ रुपये
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत मिली। इसने रिलीज के पहले दिन 18 नवंबर को सिनेमाघरों में करीब 15.38 करोड़ रुपये कमाए। अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन का आंकड़ा सामने आ गया है। खबरों की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 21.59 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है। इस प्रकार फिल्म ने दो दिनों में करीब 36.97 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
दूसरे दिन की कमाई में दिखी 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी
समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। उनकी मानें तो फिल्म ने भारत में करीब 37 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बाद 'दृश्यम 2' साल की दूसरी ऐसी हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन सिनेमाघरों में 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
पहले दिन फिल्म ने तोड़ा 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड
'दृश्यम 2' ने सधी हुई शुरुआत की। फिल्म ने इस साल की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है। इसने ओपनिंड डे को 36 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय की इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, इसलिए उम्मीद है कि वीकेंड में इसकी कमाई का ग्राफ बढ़ेगा।
अच्छी रही फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही थी। रिलीज से पहले फिल्म के 35,000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए थे। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कुछ सिनेमाघरों में रात 12:30 और सुबह 6 बजे के शोज भी चलाए जा रहे हैं। फैंस का मानना है कि यह फिल्म सुपरहिट होने की राह पर आगे बढ़ चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई कहां तक पहुंचती है।
'दृश्यम 2' में भी कलाकारों ने बनाए रखा रोमांच
'दृश्यम 2' में एक बार फिर अजय ने अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया है। पहले भाग की तरह इसके दूसरे भाग में भी रोमांच बरकरार है। तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता पर्दे पर फिर नजर आईं। फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है, जो पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखे हैं। अभिषेक पाठक ने इसका निर्देशन किया है। बता दें कि ऑरिजनल फिल्म 'दृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'दृश्यम' 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। 'दृश्यम' का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।