
'ड्रीम गर्ल 2' के निर्माताओं ने दर्शकों को दिया तोहफा, एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसके चलते टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
इस बीच 'ड्रीम गर्ल 2' के निर्माताओं ने दर्शकों को एक बड़ी सौगात दी है।
अब फिल्म की एक टिकट को खरीदने पर दूसरा टिकट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
ड्रीम गर्ल 2
'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक राज शांडिल्य ने इस खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'ड्रीम गर्ल 2 देखने की योजना बना रहे हैं? आपके लिए सबसे अच्छा ऑफर है। फिल्म की 1 टिकट खरीदें पर 1 मुफ्त पाएं।'
'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Planning to watch #DreamGirl2? Here's the best offer for you! 🎟️👌🏻
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) September 8, 2023
BUY 1 GET 1 FREE on tickets for #DreamGirl2InCinemas
Book your tickets now!
🔗- Link in Bio. #25AugustHoGayaMast#DreamGirl2InCinemas@ayushmannk @ananyapanday @ektarkapoor @shobha9168 @balajimotionpictures… pic.twitter.com/P5lXsLBbYA