बॉक्स ऑफिस: टिकट खिड़की पर 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई तीसरे हफ्ते में भी जारी
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' को 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को टिकट खिड़की पर पहले ही दिन से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि 'ड्रीम गर्ल 2' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद भारत में भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसकी दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।
'ड्रीम गर्ल 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
'ड्रीम गर्ल 2' को सिनेमाघरों में रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के 19वें दिन 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100.56 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है। बता दें, 'ड्रीम गर्ल 2' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
'ड्रीम गर्ल' की दूसरी किस्त है 'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' की दूसरी किस्त है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी अनन्या की बजाय नुसरत भरूचा के साथ बनी थी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी 'ड्रीम गर्ल' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' भी ZEE5 पर रिलीज होगी।