बॉक्स ऑफिस: धीमी पड़ी 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई की रफ्तार, सोमवार को कमाए इतने करोड़
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज के पहले दिन से ही शानदार कारोबार कर रही है। फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं। अनन्या और आयुष्मान पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से भिड़ंत के बावजूद 'ड्रीम गर्ल 2' ने 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
100 करोड़ रुपये की ओर फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 88.91 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
राज शांडिल्य ने किया है 'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन
'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, वहीं एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी नुसरत भरूचा के साथ बनी थी। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।