Page Loader
बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Aug 25, 2023
01:07 pm

क्या है खबर?

साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। जहां फिल्म को समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं आज सुबह से फिल्म के शो भी हाउसफुल जा रहे हैं। अब खबर है कि 'ड्रीम गर्ल 2' अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर 9 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

ऑनलाइन लीक 

ऑनलाइन लीक हुई 'ड्रीम गर्ल 2' 

'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। टिकट खिड़की पर 'ड्रीम गर्ल 2' का सामना 'गदर 2', 'ओह माय गॉड 2', 'घूमर', 'अकेली' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से होगा।

ड्रीम गर्ल

'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2' 

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान और अनन्या के अलावा में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। 'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 142.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'ड्रीम गर्ल' ZEE5 पर उपलब्ध है।