'ड्रीम गर्ल 2' के आगे 'अकेली' ने टेके घुटने, ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। 'गदर 2' और 'OMG 2' की आंधी में भी 'ड्रीम गर्ल 2' जमकर कमाई कर रही है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी बंपर कलेक्शन किया है। दूसरी तरफ 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' दर्शकों के लिए तरस रही है।
दूसरे दिन कमाए 14 करोड़ रुपये
'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिन बढ़िया ओपनिंग पाने के बाद दूसरे दिन भी शानदार कमाई की। सैकनिल्क के मुताबिक, आयुष्मान और अनन्या पांडे की इस फिल्म ने शनिवार को 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। इसी के साथ इसकी कुल कमाई लगभग 25 करोड़ तक पहुंच गई है। 'गदर 2' और 'OMG 2' से 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।
'अकेली' अकेले कर रही संघर्ष
बात करें 'अकेली' की तो नुसरत की इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, बावजूद इसके यह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई। 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ सिनेमाघरों में आई 'अकेली' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है। यह फिल्म पहले दिन 1 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई। पहले दिन इसने जहां 20 लाख रुपये के साथ अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन 31 लाख रुपये इसकी झोली में आए।
'ड्रीम गर्ल 2' बनी आयुष्मान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
आयुष्मान बॉलीवुड के वो कलाकार हैं, जो अमूमन सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं, लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए उन्हें फिर एक हिट फिल्म का मुंह देखने को मिला है। पहले दिन आयुष्मान की इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है और यह रिलीज के पहले दिन उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है।
'गदर 2' और 'OMG 2' का जलवा जारी
सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों को वीकेंड में ज्यादा फायदा हुआ है। 'गदर 2' और 'OMG 2' इन दोनों ही फिल्मों की कमाई में बढ़िया उछाल देखने को मिला है। जहां शनिवार यानी रिलीज के 16वें दिन 'गदर 2' ने 12.50 करोड़ रुपये कूटे, वहीं 'OMG 2' ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 131.37 करोड़ रुपये हुआ है, वहीं 'गदर 2' की कुल कमाई 438. 70 करोड़ रुपये हो गई है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'घूमर'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इसने रिलीज के 27 दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 लाख रुपये बटोरे। दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' ने 7 दिनों में महज 5 करोड़ रुपये कमाए हैं।