
शाहरुख खान के इस बैग की कीमत 4 लाख रुपये, वीडियो में देखिए झलक
क्या है खबर?
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने बेटे आर्यन खान और पत्नी गौरी खान संग जामनगर के हवाईअड्डे पर देखा जा सकता है।
उनका यह वीडियो 1 मार्च, 2024 का है, जब अभिनेता अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम के लिए जामनगर के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, इस दौरान शाहरुख के पीले रंग के बैग ने सबका ध्यान खींच लिया।
ई-टाइम्स के अनुसार, इस बैग की कीमत 4 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The most Stylish family #ShahRukhKhan𓃵 pic.twitter.com/k7F4dNd37w
— 👸Sharania Jhanvi𓀠 (@SharaniaJ) March 4, 2024
आगामी फिल्में
शाहरुख की आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं दर्शक
शाहरुख को आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'डंकी' में देखा गया था।
इस फिल्म ने 470.60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख, सलमान खान के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' लेकर आने वाले हैं, वहीं एटली 'जवान 2' पर भी मुहर लगा चुके हैं।