क्या आप जानते हैं? सुमोना चक्रवर्ती ने आमिर की 'मन' से किया था बॉलीवुड डेब्यू
कॉमेडियन और अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से उन्हें काफी शोहरत मिली। सुमोना ने खासकर टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड की फिल्मों में वह कोई छाप नहीं छोड़ पाई हैं। क्या आप जानते हैं कि सुमोना ने सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'मन' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था? आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
10 साल की उम्र में सुमोना ने फिल्मों में रखा था कदम
सुमोना जब करीब 10 साल की थीं, तभी उन्होंने आमिर की 'मन' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यह फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म से उनके परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अपना वीडियो शेयर करते हुए सुमोना ने बताया कि फिल्म के सीन में दिखने वाली बच्ची वही हैं।
मैं तब सिर्फ एक बच्ची थी यार- सुमोना
सुमोना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'चूंकि, हर कोई पूछ रहा है कि क्या यह मैं हूं। हां, मैं तब सिर्फ एक बच्ची थी यार।' इस वायरल वीडियो में सुमोना बेहद प्यारी लग रही हैं। इसमें वह एक बच्चे को प्यार का मतलब बताती हुई दिखी हैं। अपने अंदाज और क्यूटनेस के कारण इस फिल्म में उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था। इस वीडियो में फिल्म की लीड हीरोइन मनीषा कोइराला की झलक भी दिखी है।
ऐसी है आमिर की फिल्म 'मन'
'मन' का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। इस रोमांटिक फिल्म में आमिर और मनीषा को प्यार करने वाले जोड़े के रूप में दिखाया गया है। इसमें अनिल कपूर, शर्मिला टैगोर और रानी मुखर्जी जैसे सितारे भी नजर आए थे। आतिश कपाड़िया ने इसका लेखन किया था। इस फिल्म को आप यूट्यूब और ZEE5 पर मुफ्त में देख सकते हैं। यह फिल्म आपको रोमांच के अलग सफर पर लेकर जाएगी।
ऐसा रहा सुमोना का करियर
सुमोना के करियर की बात करें तो वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके बावजूद एक हिरोइन के रूप में उन्होंने कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया। इस अभिनेत्री को 'बर्फी', 'किक' और 'फिर से' जैसी फिल्मों में देखा गया है। 'बड़े अच्छे लगते हैं' में सुमोना का किरदार नताशा कपूर काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा सुमोना 'कहानी कॉमेडी सर्कस की', 'एक थी नायिका', 'ये है आशिकी' और 'जमाई राजा' में भी दिख चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में अफवाहें फैली थीं कि सुमोना अभिनेता सम्राट मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए शादी की खबरों का खंडन किया था।