बरेली में किसका झुमका गिरा था, जिसके बाद बना 'झुमका गिरा रे'? अमिताभ से है कनेक्शन
क्या है खबर?
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म का गाना 'झुमका' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हाल ही में दोनों फिल्म का प्रमोशन करने बरेली भी पहुंचे।
बरेली के झुमके की बॉलीवुड के गानों में खास जगह है। इसकी शुरुआत 'मेरा साया' के गाने 'झुमका गिरा रे' से हुई थी।
क्या आपको पता है यह गाना अमिताभ बच्चन के माता-पिता की प्रेम कहानी से निकला था?
शुरुआत
हरिवंश राय बच्चन और तेजी की पहली मुलाकात
अमिताभ बच्चन के माता-पिता की पहली मुलाकात का किस्सा काफी चर्चित है। इन कहानियों की मानें तो बात 1940 की है।
बरेली में एक प्रोफेसर के घर कार्यक्रम में हरिवंश राय बच्चन पहुंचे थे। वहीं लाहौर की तेजी सूरी भी पहुंची थीं। यह दोनों की पहली मुलाकात थी।
उन दिनों हरिवंश ने हाल ही में अपने पिता और पत्नी को खोया था। तेजी की भी ऐसे शख्स से सगाई तय हो चुकी थी, जिससे वह शादी नहीं करना चाहती थीं।
सगाई
एक-दूजे पर दिल हार बैठे हरिवंश और तेजी
साल के आखिरी दिन बरेली में ही एक जानेमाने वकील के यहां पार्टी चल रही थी। यहां दोनों एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे।
वहां मौजूद उनके दोस्तों से भी यह बात छुपी न रही। अगले दिन इनके दोस्तों ने इनकी सगाई की घोषणा कर दी।
4 जनवरी, 1941 को दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद दोनों अपने-अपने शहर लौट गए और कई दिन तक उनकी शादी की कोई खबर नहीं आई।
झुमका
तो तेजी की देन थी 'झुमका गिरा रे'
नए साल के उस कार्यक्रम में गीतकार-शायर राजा मेहदी अली भी थे। वह तेजी के दोस्त भी थे।
एक बार जब वह तेजी से मिले तो उनसे शादी के बारे में पूछा। इस पर तेजी ने अनोखे अंदाज में कहा, "क्या बताऊं, मेरा तो झुमका बरेली में ही गिर गया।"
यह बात मेहदी अली के जहन में रह गई। बाद में जब उन्हें 'मेरा साया' का गीत लिखना था, तो उन्होंने लिख दिया... 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में।'
परिवार
अमिताभ और अजिताभ से बढ़ा परिवार
1941 में अमिताभ और तेजी की शादी हुई।
1942 में उनके पहले बेटे अमिताभ का जन्म हुआ। इसके बाद 1947 में उनका परिवार फिर बढ़ा और दोनों के दूसरे बेटे अजिताभ का जन्म हुआ।
आज के दौर में अमिताभ हिंदी सिनेमा के महानायक हैं। उनके परिवार की भी सिनेमा जगत में अलग अहमियत है। उधर, अजिताभ एक सफल बिजनेसमैन हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। आज भी अमिताभ अक्सर कार्यक्रमों में अपने पिता की कविताएं सुनाते हैं।
गाना
'वॉट झुमका' से फिर चर्चा में यह गाना
'झुमका गिरा रे' 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का लोकप्रिय गीत है। इस गाने को आशा भोसले ने गाया और इसे सदाबहार अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था।
इस गाने के बाद कई अन्य गानों में भी बरेली के झुमके का जिक्र हो चुका है।
इनमें हालिया नाम 'रॉकी और रानी...' के गाने 'वॉट झुमका' का है। इस गाने पर रणवीर और आलिया झूमते नजर आ रहे हैं। करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।