
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में आएंगी कृति सैनन और काजोल, प्रोमो वीडियो जारी
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस सीजन के अब तक 5 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। शो के छठे एपिसोड में आगामी फिल्म 'दो पत्ती' की स्टार कास्ट पहुंचे वाली है।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आगामी एपिसोड में कृति सैनन और काजोल नजर आएंगी। इस दौरान निर्देशक कनिका ढिल्लों और अभिनेत्री शाहीर शेख भी उनका साथ देंगे। इस एपिसोड को आप 26 अक्टूबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'दो पत्ती' की बात करें तो यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति डबल रोल में नजर आएंगी।
'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Comedy, laughter aur entertainment ki deal hai pakki ‘cuz aa rahe hai the cast of Do Patti 🃏
— Netflix India (@NetflixIndia) October 23, 2024
Watch them on new episode of #TheGreatIndianKapilShow, this Funnyvaar, at 8 pm, only on Netflix.
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/KqmCKROVj3