Page Loader
विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' का नया गाना 'ता रा ता रा ता' जारी
'दो और दो प्यार' का नया गाना हुआ रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' का नया गाना 'ता रा ता रा ता' जारी

Apr 11, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है। इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले अब निर्माताओं ने 'दो और दो प्यार' का नया गाना 'ता रा ता रा ता' जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है।

दो और दो प्यार

इस फिल्म से होगा 'दो और दो प्यार' का सामना 

'ता रा ता रा ता' के बोल ट्रिना मुखर्जी ने लिखे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'दो और दो प्यार' का सामना फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होना वाला है। एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

विद्या बालन ने साझा किया गाना