दिव्येन्दु शर्मा ने बताया, 'मुन्ना भइया' जैसे यादगार किरदार के बाद क्या होती है परेशानी
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रशंसक बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बार शो के किरदार 'मुन्ना भइया' के प्रशंसक निराश होंगे। इस सीजन में यह किरदार नजर नहीं आएगा। अब एक इंटरव्यू में यह किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा ने किसी किरदार के पहचान बन जाने से होने वाले फायदे और नुकसान पर बात की। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब उन्हें एक जैसे किरदार मिलते हैं, तो वह क्या सोचते हैं।
ऐसा लगता है खुद के लिए कुआं खोद लिया- दिव्येन्दु
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दिव्येंदु ने बताया कि जब भी कोई किरदार उनकी पहचान बन जाता है, तो उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने लिए कुआं खोद लिया है। उन्होंने कहा, "मेरी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के बाद भी लोग यही कहते थे कि तुम कॉमेडी करो। मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था, जिससे मैं जुड़ नहीं पा रहा हूं।" दिव्येन्दु ने इस फिल्म में लिक्विड का किरदार निभाया था।
क्यों उलझन में पड़ जाते हैं दिव्येन्दु?
दिव्येंदु ने कहा कि जब भी उन्हें एक जैसे किरदार मिलने लगते हैं, तो वह उलझन में पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में यह बात चलने लगती है कि मैंने यह कुआं खोदा है, तो मुझे इससे पानी भी निकालना चाहिए। यह बेवकूफी है कि मैंने यह कुआं खोद दिया, अब मुझे आगे बढ़ जाना चाहिए।" दिव्येन्दु ने बताया कि वह सुख-सुविधाओं के लालची नहीं हैं। ऐसे में पैसे ने उनके किरदारों के चयन को प्रभावित नहीं किया।
इन्हें ठुकराना भी बेवकूफी है- अभिनेता
उन्होंने आगे कहा, "हां ये सच है, आप जब कोई यादगार किरदार कर लेते हैं, तो आपको वैसे ही प्रस्ताव मिलने लगते हैं। इन्हें ठुकराना भी बेवकूफी है। ये आपके ही मूल काम की फोटोकॉफी तो हैं। ऐसा लगता है कि खुद को मुक्का मारो और कहो, कर लो ना यार, क्यों इतना सोच रहा है। कौन आपको देखकर कहने वाला है कि वो कलाकार है, जो कभी कोई किरदार नहीं दोहराता।"
'द रेलवे मेन' में नजर आए हैं दिव्येन्दु
दिव्येंदु हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रेलवे मेन' में नजर आए थे। दिव्येन्दु ने 2011 में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'चश्मेबद्दूर', 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में नजर आए। 'मुन्ना भइया' के किरदार ने उन्हें नई शोहरत दिलाई थी। वह पिछले साल आई सोनी लिव की सीरीज 'द साल्ट सिटी' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे।