Page Loader
दिव्यांका त्रिपाठी की 'द मैजिक ऑफ शिरी' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब और कहां देखें
वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' कब होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divyankatripathidahiya)

दिव्यांका त्रिपाठी की 'द मैजिक ऑफ शिरी' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब और कहां देखें

Nov 04, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी पिछले लंबे समय से वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह सीरीज पिछले साल 13 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी। अब 'द मैजिक ऑफ शिरी' की नई रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज को आप कहां और कब देख सकते हैं।

रिलीज तारीख

सीरीज में जावेद जाफरी भी आएंगे नजर 

'द मैजिक ऑफ शिरी' का प्रीमियर 14 नवंबर, 2024 से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'मेहरबान कदरदान साहिबान, हो जाए तैयार, क्योंकि जल्द ही छाएगा शिरी का जादू।' जावेद जाफरी और दास नमिता भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं। 'द मैजिक ऑफ शिरी' की कहानी एक घरेलू महिला के संघर्ष को दिखाती है, जो घरेलू कामकाजी की दुनिया से निकलकर ऐसा काम करना चाहती है, जिसमें उसकी दिलचस्पी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट