
फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का नया टीजर जारी, दिव्या खोसला कुमार का दिखा खूंखार रूप
क्या है खबर?
अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की आगामी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले निर्माताओं ने बीते दिन 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का पहला टीजर जारी किया गया था, जिसमें दिव्या का दमदार अवतार देखने को मिला।
अब फिल्म का दूसरा टीजर सामने आ चुका है, जिसमें दिव्या बड़ी साजिश को अंजाम देती नजर आ रही हैं।
सवी
अभिनय देव ने किया है फिल्म का निर्देशन
टीजर में दिव्या को यह कबूल करते हुए दिखाया गया है कि उनके पास 3 दिन के बाद लंदन में जेल ब्रेक की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
वे एक साधारण गृहणी हैं, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने हाथों को खून से क्यों रंगा है? यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म के निर्देशक की कमान अभिनय देव ने संभाली है। हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
With each tick of the clock, #Savi's fate hangs in the balance. What will she do?#SaviABloodyHousewifeTeaser 2 out now! https://t.co/9dt0vFL0Mi#SaviABloodyHousewife in cinemas 31st May, 2024.@AnilKapoor #DivyaKhossla #HarshvardhanRane @deo_abhinay@TSeries… pic.twitter.com/HAt9F7RDjr
— T-Series (@TSeries) May 7, 2024