दिव्या बोलीं- लोगाें ने मुझे मनीषा कोइराला से अब विद्या बालन की बहन बना दिया है
अपनी शानदार अदाकारी और प्यारी सी मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतने वालीं दिव्या दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे और OTT तक में वह अपने अभिनय का दमखम दिखा चुकी हैं। दिव्या ने अपने बलबूते दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। हालांकि, उनके मुताबिक उन्हें अपनी इस छवि को बनाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े। हाल ही में दिव्या ने इस पर खुलकर बातचीत की।
दिव्या को याद आए संघर्ष के दिन
इंडियन एक्सप्रेस से दिव्या ने कहा, "90 का दशक मेरे करियर का एक भ्रमित करने वाला दौर था। मैं बॉलीवुड में अपनी राह तलाश रही थी। मैं बाहर से आई थी और वास्तव में नहीं जानती थी कि आखिर इंडस्ट्री में मेरी जगह कहां है?" उन्होंने कहा, "हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अंदर से हैं या बाहर से। हर किसी की अपनी यात्रा होती है। किसी के लिए यह आसान होता है तो किसी के लिए मुश्किल।"
दिव्या को बताया मनीषा और विद्या जैसी दिखने वाली लड़की
दिव्या बोलीं, "जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो मेरे पास कई सिताराें से सजी फिल्मों के प्रस्ताव आए। लोग मुझे मनीषा कोइराला की तरह दिखने वाली लड़की बोलते थे। बेशक इस छवि से मैं प्रभावित हुई, क्योंकि इससे आपकी वही छवि बन जाती है।" उन्होंने कहा, "अजीब बात ये है कि वो सिलसिला रुक गया और अब मुझसे पूछा जाता है, 'क्या आप और विद्या बालन बहनें हैं?' मुझे नहीं पता कि मेरा चेहरा बदल गया या उनका।"
"दिखावा करने से बेहतर है ईमानदार रहना"
दिव्या ने कहा, "अपने 3 दशक के करियर में मैंने यह सीखा कि आपको जो भी कहना है, वो कहें, लेकिन आपके कहने का तरीका अच्छा और सम्मानजनक हाेना चाहिए। मैंने कई निर्माता-निर्देशकों के साथ काम करने से इनकार किया और उन्हें अपने कारण बताए, जिनका उन्होंने सम्मान किया।" अभिनेत्री बोलीं, "दिखावा करने से बेहतर है कि ईमानदार रहें। लोग आपकी ईमानदारी की इज्जत करते हैं। मैंने उन सभी लोगों के साथ काम किया है, जिन्हें मैंने ना कहा है।"
फिल्म 'आंख मिचौली' में नजर आएंगी दिव्या
दिव्या जल्द ही कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'आंख मिचौली' में नजर आएंगी। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया है। 'आंख मिचौली' में अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, शरमन जोशी और परेश रावल जैसे कई शानदार कलाकार भी मौजूद हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकाें को बेहद पसंद आया। यह फिल्म इस साल 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
दिव्या हिंदी के साथ पंजाबी, मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अपने उम्दा अभिनय के लिए उन्हें 1 राष्ट्रीय पुरस्कार 1 फिल्मफेयर OTT पुरस्कार और 2 IIFA पुरस्कार मिल चुके हैं। अभिनय से पहले दिव्या मॉडलिंग में सक्रिय थीं।