
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम के साथ नजर आईं दिशा वकानी, कब होगी वापसी?
क्या है खबर?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता की किसी से छिपी नहीं है।
यह शो पिछले कई वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले काफी समय से 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी की गैरमौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं।
अब 'तारक मेहता...' में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पूरी कास्ट दिशा वकानी के साथ नजर आईं।
दिशा
6 साल की बेटी संग पहुंचीं दिशा
सामने आईं तस्वीरों में दिशा अपनी 6 साल की बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
अपने दोस्त की शादी में पहुंचीं दिशा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम के साथ एक से बढ़कर एक तस्वीरें खिंचवाती दिखाई दीं।
अब ऐसी चर्चा है कि दिशा जल्द शो में वापसी कर सकती है।
हाल ही में शो के निर्माता असित मोदी ने अपने दर्शकों को आश्वासन दिया है कि वो दयाबेन को जल्द ही वापस लाएंगे।