
यह बॉलीवुड अभिनेता है दिशा पाटनी का फेवरेट एक्शन स्टार
क्या है खबर?
दिशा पाटनी ने 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
महज तीन फिल्में ही करने वाली दिशा की आज बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
हाल ही में जारी हुई आईएमडीबी (IMDB) की भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की लिस्ट में दिशा नंबर दो पर हैं।
वहीं, एक्शन फिल्मों की शौकीन दिशा ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया है कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट एक्शन स्टार कौन है।
बातचीत
बॉलीवुड में टाइगर हैं दिशा के फेवरेट एक्शन स्टार
हॉर्पर्स बाजार इंडिया से बातचीत में दिशा ने खुलासा किया कि टाइगर श्रॉफ उनके फेवरेट एक्शन स्टार हैं।
दिशा ने कहा, "बॉलीवुड में मेरे फेवरेट एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ हैं, कोई और वो नहीं कर सकता जो वह करते हैं।"
दिशा ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उन्हें एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर फिल्मों का शौक है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय दिशा और टाइगर की डेट करने की खबरें हैं।
खुलासा
मुंबई में मॉडल बनने आई थीं दिशा
इस बातचीत में दिशा ने बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर भी बात की।
दिशा ने कहा, "असल में मैं बहुत शर्मीली हूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट करूंगी या कैमरे के सामने आऊंगी। मैं बॉम्बे, मॉडल बनने आई थी। इसके बाद मेरी किस्मत मुझे सिनेमा में ले आई, लेकिन मुझे फिल्में देखना हमेशा से पसंद था। बरेली (दिशा का होम टाउन) में मेरे पिता हर शुक्रवार मुझे फिल्म दिखाने ले जाते थे।"
हॉलीवुड फेवरेट
टॉम क्रूज और एंजलीना जोली दिशा के फेवरेट हॉलीवुड स्टार्स
दिशा ने यह भी बताया कि टॉम क्रूज और एंजलीना जोली उनके फेवरेट हॉलीवुड स्टार्स हैं। उन्हें जैकी चैन का काम काफी पसंद है। खासकर 'रश हावर' और 'ट्विन ड्रैगन्स' में।
उन्होंने 'कुंग फू योगा' में जैकी के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया कि वह एक अच्छा अनुभव था।
दिशा ने यह भी कहा कि उस फिल्म ने उन्हें महसूस करवाया कि ऐसी फिल्मों में कितनी मेहनत होती है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंंगी दिशा
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी। 'मलंग', 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा वह सलमान खान के साथ 'राधे' में भी दिखेंगी। सलमान और दिशा इसके पहले 'भारत' में साथ नज़र आ चुके हैं।
'राधे' को 'दबंग 3' के डायरेक्टर प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि सोहेल खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
पुलिसवाले की जिंदगी पर बन रही 'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।