दिशा के साथ इस फिल्म को ड्रॉप कर कार्तिक ने चुनी 'भूल भुलैया 2'
अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए साल 2019 काफी लकी साबित हुआ है। कार्तिक की पिछली रिलीज़ 'लुका छिपी' भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई। कार्तिक के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसके अलावा कई मेकर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है।कार्तिक कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। कार्तिक, अक्षय कुमार अभिनीत 'भूल भुलैया' के सीक्वल में भी लीड रोल में आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
कॉलेज रोमांस में दिखने वाली थी दिशा-कार्तिक की जोड़ी
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, "कार्तिक, अनीस बाजमी की कॉलेज रोमांस में नजर आने वाले थे। इसमें कार्तिक के साथ दिशा पटानी नजर आने वाली थी। फिल्म की शूटिंग सितंबर-अक्टूबर में शुरू होनी थी लेकिन 'दोस्ताना 2' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और जनवरी से 'भूल भुलैया 2' फ्लोर पर जाएगी।" आगे बताया, 'भूल भुलैया 2' को भी अनीस ही डायरेक्ट करने वाले हैं ऐसे में फिल्ममेकर और कार्तिक दोनों ने 'भूल भुलैया 2' को करने का फैसला किया।
फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में फिल्म
सोर्स ने आगे बताया कि अनीस और कार्तिक ने फिलहाल के लिए कॉलेज-रोमांस को ड्रॉप करने का फैसला किया है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में ही पड़ी रहती है या बाद में इस पर काम किया जाता है!
'भूल भुलैया' के सीक्वल में अक्षय देंगे स्पेशल अपीरियंस
बता दें कि 'भूल भुलैया' साल 2007 में आई कॉमेडी-थ्रिलर थी। इसमेें अक्षय के अलवा विद्या बालन, साइनी आहूजा और अमीषा पटेल अहम रोल में थीं। फिल्म के गाने से लेकर इसके किरदार तक लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए थे। 'भूल भुलैया' को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। 'भूल भुलैया', मलयालम फिल्म 'मनीचित्राथाजू' का हिंदी रीमेक था। कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल में भी अक्षय स्पेशल अपीरियंस देते नजर आने वाले हैं।
कई फिल्मों में काम कर रहे हैं कार्तिक
वहीं, कार्तिक के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इस समय वह 'लव आजकल' के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान हैं। इसके अलावा वह 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी दिखाई देंगे। इसमें कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर होंगी। इतना ही नहीं साल 2008 में आई 'दोस्ताना' के भी सीक्वल में भी कार्तिक ही दिखाई देंगे। कार्तिक के साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर भी होंगी।
'मलंग' में नजर आएंगी दिशा
दिशा की बात करें तो वह इस समय 'मलंग' की शूटिंग कर रही हैं। इसे मोहित शूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर जैसे स्टार भी नजर आएंगे। मोहित के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है जबकि आदित्य उनके साथ 'आशिकी 2' में काम कर चुके हैं। फिल्म में दिशा, आदित्य के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दिशा-आदित्य की जोड़ी 'मलंग' के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी।