
कंफर्म! एकता कपूर की अगली फिल्म में दिखेंगी दिशा पटानी, ऐसा होगा किरदार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी 'भारत' की सक्सेस के बाद से कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। दिशा कई सारे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।
कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दिशा को अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए एकता कपूर ने फाइनल कर लिया है।
अब इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
हालिया रिपोर्ट्स में फिल्म में दिशा के किरदार का खुलासा किया गया है।
फिल्म
'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर के साथ फिल्म बनाएंगी एकता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा स्टारर इस फिल्म की कहानी राज सांडिल्य ने लिखी है।
बता दें कि राज-एकता इसके पहले 'ड्रीम गर्ल' में साथ काम कर चुके हैं।
'ड्रीम गर्ल' को एकता ने प्रोड्यूस किया था, जबकि राज ने आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
बताया जा रहा है कि 'ड्रीम गर्ल' के दौरान ही राज ने एकता को स्क्रिप्ट सुनाई थी जिसे एकता ने अब हरी झंडी दिखाई है।
जानकारी
छोटे शहर की लड़की के किरदार में होंगी दिशा- रिपोर्ट्स
कहा जा रहा है कि यह एक फीमेल लीड वाली रोमांटिक कॉमेडी होगी। इसमें दिशा, पंजाब के छोटे शहर की लड़की के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म को आशिमा छिब्बर डायरेक्ट करेंगी। राज, फिल्म की कहानी के अलावा किसी चीज़ का हिस्सा नहीं होंगे।
कयास
रोल्स को लेकर दिशा कर रहीं एक्सपेरीमेंट
लग रहा है कि फिटनेस डीवा दिशा अब अपने रोल्स को लेकर एक्सपेरीमेंट कर रही हैं क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है जिसे अभिनेत्री ने पहले नहीं निभाया है।
हाल ही में दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे अब भी लगता है कि मैं इंडस्ट्री में काफी नई हूं। मैंने सिर्फ तीन फिल्में की हैं और अभी मैं अलग तरह के रोल्स की तलाश में हूं। मैं ऐसी ही रहना चाहती हूं।"
पिछली फिल्म
आखिरी बार 'भारत' में नजर आईं थीं दिशा
दिशा आखिरी बार सलमान खान के साथ 'भारत' में नज़र आईं थीं। इसमें दिशा-सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी अहम रोल में थीं। फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।
'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म में दिशा ट्रैपीज आर्टिस्ट के किरदार में नजर आईं थीं। 'भारत' में दिशा ने स्टंट भी परफॉर्म किए थे।
'भारत' में सलमान और दिशा पर फिल्माया गाना 'स्लो मोशन' काफी हिट रहा था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'भारत' के एक सीन में सलमान के साथ दिशा
वर्क फ्रंट
'मलंग' में नज़र आएंगी दिशा
दिशा की आने वाली फिल्म 'मलंग' है। इसे मोहित शूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी होंगे।
मोहित के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है जबकि आदित्य उनके साथ 'आशिकी 2' में काम कर चुके हैं।
फिल्म में दिशा, आदित्य के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
दिशा-आदित्य की जोड़ी 'मलंग' के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी।
'मलंग', 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट