भाईजान की 'राधे' अगले साल ईद पर होगी रिलीज़, साथ में होगी यह हीरोइन
सलमान खान के 'बिग बॉस 13' के अलावा इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं कि आखिर अगले साल ईद पर भाईजान कौन सी फिल्म में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। फिल्म की हीरोइन को लेकर अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'राधे' के लिए हीरोइन फाइनल कर ली गई है।
सलमान के साथ फिल्म में दिखेंगी दिशा- सोर्स
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के अपोजिट 'राधे' में दिशा पटानी दिखाई देंगी। सोर्स के मुताबिक, 'भारत' के बाद दिशा के नाम पर विचार किया गया है। मेकर्स द्वारा जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
दिशा पटानी का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन अभिनेत्रियों के नाम को लेकर भी थी चर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा के नाम पर भी विचार किया गया था। लेकिन सलमान ने प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया था। शायद इसका कारण प्रियंका का ऐन मौके पर 'भारत' छोड़ना था। इसके बाद खबरें थीं कि शायद सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स यह भी थीं कि सलमान अपनी सुल्तान की को-स्टार अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं।
सलमान ज़मीन से जुड़े हुए इंसान- दिशा
सलमान और दिशा की बात करें तो दोनों 'भारत' में साथ नज़र आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था। वहीं, सलमान के साथ काम करने पर दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "बहुत सारे लोगों ने मुझे बताया था कि उनकी (सलमान) पर्सनालिटी डराने वाली है। लेकिन वह बहुत प्यारे, विनम्र, मजाकिया और ज़मीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वह हर इंसान को सहज महसूस करवाते हैं।"
प्रभूदेवा करेंगे फिल्म को करेंगे डायरेक्ट
'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' की बात करें तो फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाने वाली है। इसका पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। फिल्म को प्रभूदेवा डायरेक्ट करेंगे, जबकि यह सोहेल खान बैनर के तले बनाई जाने वाली है। फिल्म में सलमान, पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2017 में आई कोरियन फिल्म 'द ऑउटलॉस' का हिंदी रीमेक होगी। सलमान और प्रभूदेवा इसके पहले 'वांटेड' और 'दबंग 3' में साथ काम कर चुके हैं।
प्रभूदेवा के साथ सलमान
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान और दिशा
सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' है। इसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर दिखाई देंगी। 'दबंग 3' में विलेन के किरदार में कन्नड़ अभिनेता सुदीप किच्छा दिखाई देंगे। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। वहीं, दिशा के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो हाल ही में अभिनेत्री ने 'मलंग' की शूटिंग पूरी की है। इसमें दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में दिखेंगे। 'मलंग', 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।