Page Loader
दिशा ने अपनी जिंदगी को लेकर किए खुलासे, बताया उनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर पिता का रिएक्शन

दिशा ने अपनी जिंदगी को लेकर किए खुलासे, बताया उनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर पिता का रिएक्शन

Jun 05, 2019
01:35 pm

क्या है खबर?

दिशा पटानी की फिल्म 'भारत' बुधवार को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में दिशा एक ट्रैपीज़ आर्टिस्ट के किरदार में नज़र आने वाली हैं। 'भारत' में दिशा ने मजेदार स्टंट भी किए हैं। दिशा हमेशा अपनी पर्सनल ज़िंदगी पर बात करने को लेकर बचती हैं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने निज़ी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान दिशा ने बताया कि उनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर उनके पेरेंट्स का क्या रिएक्शन होता है।

इंटरव्यू

मेरी तस्वीर देख कर पिता हो जाते हैं थोड़ा असहज- दिशा

हाल ही में दिशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे पता है मेरे माता-पिता मुझे देख रहे हैं। उन्हें पता है ये मेरा काम है और मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं। मुझे यकीन हैं उन्हें मुझ पर गर्व होगा।" दिशा ने आगे कहा, " बेशक मेरे पिता थोड़ा असहज महसूस करते हैं जब मैं अपनी तस्वीरें व्हाट्सऐप पर फैमिली ग्रुप में भेजती हूं। आखिरकार वह मेरे पिता हैं।"

सोशल मीडिया

इंस्टाग्राम के जरिए मां मुझ पर रखती हैं नजर- दिशा

अपनी तस्वीरों और फिल्मों पर अपनी मां के रिएक्शन पर बात करते हुए दिशा ने कहा, "मेरी मां अब इंस्टाग्राम पर हैं। लेकिन वह अपने नहीं, किसी और नाम से हैं। मां मुझ पर इंस्टा के जरिए नजर रखती हैं। इसलिए अब मैं अपनी तस्वीरें नहीं भेजती हूं।" इस दौरान दिशा ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपने टीन-एज में वह टॉम बॉय जैसी दिखती थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

स्टाइलिश पोज में दिशा पटानी

बयान

'भारत' के जरिए सलमान से बहुत कुछ सीखा- दिशा

दिशा ने एक और इंटरव्यू में शिरकत की। इस इंटरव्यू में दिशा ने सलमान के साथ फिल्म 'भारत' के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। दिशा ने कहा, "वह बहुत अच्छे इंसान हैं। बहुत नेक दिल हैं। मैंने फिल्म के जरिए उनसे बहुत कुछ सीखा है।"

दिशा का कमेंट

क्या जल्द साथ दिखेगी वरुण-दिशा की जोड़ी?

इस दौरान दिशा से पूछा गया कि कई सारे फैन्स है जो उन्हें और वरुण धवन को साथ देखना चाहते हैं। इसके जवाब में दिशा ने कहा, "अगर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स हम दोनों को साथ देखना चाहते हैं तो आप लोग जल्द ही हम दोनों को साथ देख पाएंगे।" दिशा का यह कमेंट इस ओर भी इशारा कर रहा है कि हो सकता है दोनों को किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ अप्रोच किया गया हो।

फिटनेस सीक्रेट

फिटनेस को लेकर दिशा ने दिए मंत्र

सभी को पता है कि दिशा फिटनेस फ्रीक हैं तो इस दौरान उनसे फिटनेस के सीक्रेट को लेकर भी सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में दिशा ने कहा, "इसका कोई सीक्रेट नहीं है। आपको वर्क-ऑउट करना पड़ेगा, परिश्रम करना होगा, अच्छी डाइट लेनी होगी।" वहीं, जब दिशा से पूछा गया कि वह बीच पर क्या पहनना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, "बीच पर वह कुछ भी पहन कर जा सकती हैं।"

जानकारी

'मलंग' में आएंगी नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा 'भारत' के बाद मोहित सूरी की 'मलंग' में दिखाई देंगी। इसमें दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।