-
06 Apr 2019
दिशा पटानी का डांसिंग वीडियो वायरल, देखें कैसेे सेलेना गोमेज के गाने पर लगा रहीं ठुमके
-
अभिनेत्री दिशा पटानी बॉलीवुड की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दिशा सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
दिशा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोस को लेकर चर्चा में रहती हैं।
एक बार फिर दिशा ने अपना हॉट डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनका सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है।
दिशा का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
-
सोशल मीडिया
दिशा ने शेयर किया अपना डांसिंग वीडियो
-
दरअसल, दिशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में दिशा सेलेना गोमेज का हालिया रिलीज हॉलीवुड गाना 'आई कांन्ट गेट इनफ' में डांस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में सेलेना प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती दिख रही हैं।
वीडियो में दिशा के डांस से नजर हटा पाना वाकई मुश्किल है। दिशा के इस वीडियो को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
डांस करतीं दिशा
-
#justchilling with @dimplekotecha 👯♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️
A post shared by dishapatani on
-
जानकारी
इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं दिशा
-
दिशा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।वीडियो पर फैन्स लगातार लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि दिशा इंस्टाग्राम लवर हैं जो लगभग अपनी हर एक्टिविटी शेयर करती हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
वर्क ऑउट करतीं दिशा
-
-
वीडियो
दिशा, टाइगर को कर रहीं डेट
-
पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें हैं कि दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं।
दोनों अक्सर डिनर डेट्स पर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं।
दिशा, टाइगर की फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं।
बता दें कि टाइगर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह भी अपने डांसिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं। टाइगर एक अच्छे डांसर हैं और उनके वीडियोज को फैन्स काफी पसंद करते हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
टाइगर का डांसिंग वीडियो
-
A post shared by tigerjackieshroff on
-
फिल्म
'भारत' में सलमान खान के साथ आएंगी नज़र
-
दिशा ने 'एम एस धोनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद वह 'बागी 2' में नज़र आईं थीं। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। दिशा के अपोज़िट फिल्म में टाइगर श्रॉफ थे।
दिशा की आने वाली फिल्म 'भारत' है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में दिशा के अलावा सलमान खान व कैटरीना कैफ भी हैं। 'भारत', ईद के मौके पर रिलीज होगी।
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन